रियाद में बीते गुरूवार से लगातार बारिश लोग परेशान


सऊदी अरब की राजधानी रियाद में बीते गुरूवार से लगातार बारिश हो रही है। वहीं शुक्रवार को कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई। बारिश के बाद हुई बर्फबारी के कारण राजधानी सहित कई इलाकों के तापमान में भारी गिरावट आई है। ताबुक और दुबई में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। बता दें कि ताबुक जॉर्डन की सीमा से लगा इलाका है। इसे सऊदी के सबसे खूबसूरत इलाकों में शुमार किया जाता है। यहां खुशबूदार पौधे हैं उगते हैं, जिनका इस्तेमाल परफ़्यूम बनाने में होता है।


बर्फ से ढ़क चुके अल-दाहेर और अल्क़ान पर्वत


‘अरब न्यूज़’ और ‘गल्फ न्यूज़’ के मुताबिक, बर्फ के कारण जबल अल-लावज़, अल-दाहेर और अल्क़ान पर्वत पूरी तरह कवर हो चुके हैं। बता दें कि सऊदी अरब का ये उत्तरी हिस्सा है, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। हर साल बर्फबारी देखने के लिए काफी पर्यटक यहां आते है। ‘गल्फ न्यूज़’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के उत्तरी हिस्से के इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है।


अगले 24 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी


स्थानीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ताबुक, मदीना और उत्तरी सीमावर्ती इलाके में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि जरूरत न पड़ने पर वो घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा कई अन्य इलाको जैसे अल खर्ज, हॉतात बानी तमीम, अल-बहा और उसके उपनगरों सहित बलजुराशी प्रांत में भी भारी बारिश हुई है।


लोग ले रहे बर्फबारी का मजा


बता दें कि लोग यहां बर्फबारी का मजा लेते हुए वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। सऊदी अरब के लोग अपने देश में स्विट्ज़रलैंड का मज़ा ले रहे हैं, वे बर्फ में खेल रहे और स्नोमैन बना रहे हैं। एक यूजर ताबुक में बर्फबारी का वीडियो शेयर किया है. यूजर ने लिखा, ‘क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ये कौन सी जगह है? यह रूस नहीं है. इटली या नॉर्वे भी नहीं है.? हालांकि, लगातार हो रही बारिश और उसके बाद हुई बर्फबारी ने यहां लोगों की मु‌श्किलें भी बढ़ा दी है।


मालूम हो कि साल 2016 में नवंबर में हुई भारी बारिश से सऊदी अरब में 7 लोगो की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल भी हो गए थे। बीते साल भी यहां भारी बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद यहां के कई इलाकों के रेगिस्तान बर्फ से ढक गए थे